वाईएमएस पीजी कॉलेज में दो दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन
Amroha News - मंडी धनौरा। वाईएमएस पीजी कॉलेज में बीएड विभाग के संयोजन में दो दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का गुरुवार को समापन किया गया। शिविर में जिला संगठन आयुक्त स्का

वाईएमएस पीजी कॉलेज में बीएड विभाग के संयोजन में दो दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का गुरुवार को समापन किया गया। शिविर में जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड अजय कुमार ने बीएड के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया। रस्सी गांठ लगाना, रस्सी पुल बनाना व टेंट निर्माण करना सिखाया। स्काउट गाइड की बावत विस्तार संग जानकारी दी। स्काउट गाइड को समाजसेवा करने का संकल्प दिलाया। प्रबंधक रियाज अहमद ने बताया कि शिविर के दौरान जो भी कुछ सीखा है, उसे जनता के बीच जाकर बताएं ताकि समाज को नई दिशा व दशा मिल सके। कालेज प्रबंधक व प्राचार्य ने शिविर में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड प्रमाण पत्र का वितरण कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान महाविद्यालय की उपाध्यक्षा आसमा खातून, अध्यक्ष नाजिम सैफी, प्राचार्य डा.एके सिंह, डा.मनु सिंह, डा.त्रेता देवी, सोहन सिंह, संजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, नीरज गहलौत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।