आईपीएस अफसरों के तबादले की एक और सूची जारी, दो अधिकारियों के आदेश में संशोधन
यूपी की योगी सरकार ने लगातार तीसरे दिन आईपीएस अफसरों के तबादले की सूची जारी की है। इसके साथ ही मंगलवार को किए गए तबादले में शामिल दो अफसरों का आदेश संशोधित भी किया है।

प्रदेश सरकार ने लगातार तीसरे दिन पुलिस अफसरों के तबादले की एक और सूची जारी की। इस बार कुछ समय पहले ही प्रोन्नति पाए 16 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें सहायक पुलिस अधीक्षकों व सहायक पुलिस उपायुक्तों को नई तैनाती देते हुए एएसपी व एडीसीपी बनाया गया है। इसके अलावा सरकार ने मंगलवार को हुए दो आईपीएस अफसरों के तबादलों में संशोधन किया है। अब एएनटीएफ के एसपी पद से 49वीं वाहिनी पीएसी में सेनानायक बनाए गए लालभरत कुमार पाल को 25 वीं वाहिनी पीएसी, रायबरेली का सेनानायक बना दिया गया है।
इसी तरह रायबरेली में 25वीं वाहिनी पीएसी भेजे गए कमलेश बहादुर का तबादला निरस्त कर दिया गया। उन्हें नई तैनाती 49वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक पद पर दी गई है। इसके अलावा अपर पुलिस आयुक्त कानपुर नगर बनाए गए विपिन कुमार मिश्र को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ का आईजी और एसएसएफ के डीआईजी हेमंत कुटियाल डीआईजी जेल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
नई सूची के अनुसार कानपुर नगर में तैनात सहायक पुलिस उपायुक्त अंजली विश्वकर्मा को वहीं पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, नोएडा की सहायक पुलिस उपायुक्त शैव्या गोयल को नोएडा में ही अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, आगरा के सहायक पुलिस उपायुक्त आदित्य को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आगरा, मुरादाबाद के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर आकाश सिंह को मुरादाबाद में ही एएसपी ग्रामीण, आजमगढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर को एएसपी चन्दौली, लखनऊ में सहायक पुलिस उपायुक्त किरन यादव द्वितीय को लखनऊ में ही एडीसीपी, बरेली में प्रभारी एएसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा को वहीं पर एएसपी दक्षिणी तैनात किया गया है।
इसी तरह मुरादाबाद के सहायक पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह को कानपुर नगर का एडीसीपी कानपुर नगर, आजमगढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल को भदोही का एएसपी, गोरखपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक रल्लापल्ली वसन्थ कुमार को एडीसीपी लखनऊ, डॉ. अमोल मुरकुट को सहायक पुलिस उपायुक्त लखनऊ से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लखनऊ बनाया गया है।
प्रयागराज के सहायक पुलिस उपायुक्त पुष्कर वर्मा को प्रयागराज का ही एडीसीपी, अयोध्या के सहायक पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह को मैनपुर का एएसपी, मुजफ्फनगर के सहायक पुलिस अधीक्षक व्योम बिंदल को एएसपी सहारनपुर और अलीगढ़ की एसीपी भंवरे दीक्षा अरुण को अलीगढ़ का सहायक पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। बीते दो दिनों में 17 डिप्टी एसपी और 32 आईपीएस अफसरों का तबादला शासन ने किया है।