एंटी करप्शन टीम का एक और ऐक्शन, बाल विकास पुष्टाहार विभाग की प्रभारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
यूपी में एंटी करप्शन टीम की एक और कार्रवाई हुई है। संभल जिले में एंटी करप्शन मुरादाबाद की टीम ने बुधवार को बाल विकास पुष्टाहार विभाग बहजोई की प्रभारी और मुख्य सेविका मालती यादव को कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

यूपी में एंटी करप्शन टीम की एक और कार्रवाई हुई है। संभल जिले में एंटी करप्शन मुरादाबाद की टीम ने बुधवार को बाल विकास पुष्टाहार विभाग बहजोई की प्रभारी और मुख्य सेविका मालती यादव को कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई आंगनबाड़ी कार्यकत्री की शिकायत पर की गई, जिसमें आरोप था कि मुख्य सेविका उनके तीन माह के मानदेय के एरियर को निकालने के नाम पर सात हजार रुपये की रिश्वत मांग रही थीं। कोतवाली पुलिस ने एंटी करप्शन के प्रभारी की तहरीर पर आरोपी मुख्य सेविका के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विकासखंड बहजोई के गांव कैशोपुर रसेटा में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजकुमारी ने एंटी करप्शन मुरादाबाद को दी गई शिकायत में बताया उसका तीन माह के मानदेय के 31 हजार 5 सौ रूपये का एरियर निकालने के नाम पर बाल विकास परियोजना कार्यालय में तैनात प्रभारी, मुख्य सेविका मालती यादव सात हजार रुपये की मांग कर रही हैं। काफी दिनों से उसे परेशान किया जा रहा है। उन्होंने मामला जायज बताकर मना किया तो भी सात हजार रुपये से कम न लेने पर मुख्य सेविका अड़ गई। मुख्य सेविका मालती यादव के व्यवहार से परेशान होकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजकुमारी रुपये नहीं देना चाहती थी तो, शिकायत कर दी।
एंटी करप्शन टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद गुरुवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय में छापेमारी की कार्रवाई करते हुए आरोपी मुख्य सेविका को गिरफतार कर लिया। इसके बाद टीम आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले आई और पूछताछ की। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी सुखवीर भदौरिया ने बताया कि शिकायत मिलने पर बहजोई स्थित बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान प्रभारी, मुख्य सेविका मालती यादव को सात हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफतार कर लिया गया। आरोपी प्रभारी, सीडीपीओ/मुख्य सेविका मालती यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई पूरी होने के बाद गुरुवार को आरोपी को जेल भेजा जाएगा।
कलक्ट्रेट के निकट स्थित कार्यालय से हुई गिरफ्तारी
बहजोई। एंटी करप्शन टीम मुरादाबाद के प्रभारी सुखवीर भदौरिया के नेतृत्व में बनाई गई टीम जो, बुधवार को पीड़ित आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजकुमारी के बताए स्थान कलक्ट्रेट के निकट संभल रोड पर स्थित बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय पहुंची। जैसे ही मुख्य सेविका मालती यादव ने रुपये पकड़े, टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद टीम आरोपी को कोतवाली ले आई। यहां उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
इस नंबर पर करें घूस मांगने की शिकायत
बहजोई। सीओ एंटी करप्शन यशपाल सिंह ने बताया कि यदि सरकारी कार्यालयों में कोई अधिकारी या कर्मचारी सरकारी काम के एवज के घूस मांग रहा है तो, उसकी शिकायत एंटीकरप्शन के दफ्तर में कर सकते हैं। इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक एंटी करप्शन मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद के मोबाइल नंबर 9454401987 पर भी सूचना दी जा सकती है।
एंटी करप्शन टीम मुरादाबाद प्रभारी सुखवीर भदौरिया ने बताया, आंगनबाड़ी कार्यकत्री की शिकायत पर छापेमारी करते हुए बाल विकास पुष्टाहार विभाग में तैनात मुख्य सेविका मालती यादव को सात हजार रुपये लेते गिरफतार किया गया है। आरोपी मुख्य सेविका के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बहजोई प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया, एंटी करप्शन टीम प्रभारी सुखवीर भदौरिया की तहरीर पर आरोपी मुख्य सेविका मालती यादव के खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकत्री से एरियर भुगतान के नाम पर सात हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है।