औरैया में खड़ी डीसीएम में पीछे से ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर
Auraiya News - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर एक डीसीएम में पीछे से मोरम लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहनों के परखचे उड़ गए। हादसे में ट्रक चालक और हेल्पर घायल हो गए, जिन्हें सैफई रेफर किया गया। यह घटना...

अछल्दा थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर खड़े डीसीएम में पीछे से मोरम लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों ही वाहनों के परखचे उड़ गए। हादसे में ट्रक चालक व हेल्पर घायल हो गए। दोनों को सैफई रेफर कर दिया गया। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सुबह एक डीसीएम चालक शिव रतन सिंह पुत्र ब्रज सिंह निवासी ग्राम अमृतपुर थाना बसरेहर जनपद इटावा डीसीएम में चावल लादकर मिहौली से बिधूना जा रहा था। डीसीएम अचानक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 271.8 पर पंचर हो गई। जिससे चालक शिव रतन सिंह ने डीसीएम को साइड में खड़ा कर दिया। इसी दौरान पीछे से आ रहे मोरम लदे ट्रक के चालक जितेंद्र पुत्र अनेक सिंह निवासी लखवारा कुरावली मैनपुरी को झपकी आ गई। जिसके कारण डीसीएम में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही गाड़ियों के परखचे उड़ गए। हादसे में ट्रक चालक जितेंद्र एवं हेल्पर गोलू पुत्र अखिलेश यादव घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए सैफई भेज दिया गया। इससे काफी देरतक हाइवे पर यातायात प्रभावित रहा। दोनों ही गाड़ियों को किनारे खड़ा कराया गया। तब जाकर यातायात चालू हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।