Dr Bijendra Singh Appointed NCC Colonel Commandant Strengthening University and NCC Ties कृषि विवि के कुलपति को मिला कर्नल कमांडेंट का रैंक, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsDr Bijendra Singh Appointed NCC Colonel Commandant Strengthening University and NCC Ties

कृषि विवि के कुलपति को मिला कर्नल कमांडेंट का रैंक

Ayodhya News - कुमारगंज में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह को भारत सरकार द्वारा एनसीसी का कर्नल कमांडेंट का प्रतिष्ठित पद दिया गया। इस समारोह में कुलपति के पिता और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 6 May 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
कृषि विवि के कुलपति को मिला कर्नल कमांडेंट का रैंक

कुमारगंज,संवाददाता। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह को भारत सरकार द्वारा एनसीसी का कर्नल कमांडेंट का प्रतिष्ठित रैंक प्रदान किए जाने पर पीपिंग समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कुलपति के पिता एवं रिटायर्ड सैन्य अधिकारी परमहंस सिंह एवं कुलपति की धर्मपत्नी मीना सिंह भी मौजूद रहीं। इस दौरान एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर प्रयागराज के कमांडर, ब्रिगेडियर यू.एस कंदील ने उत्साहपूर्वक कुलपति को कर्नल का रैंक लगाया साथ ही पूर्व सैन्य अधिकारी परंमहंस सिंह ने उन्हें कैप लगाया। पीपिंग समारोह में ब्रिगेडियर यू.एस.कंदील ने कहा कि कर्नल कमांडेंट का पद प्रतिष्ठित एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दिया जाने वाला सम्मान है।

इससे विवि और एनसीसी के बीच संबंध मजबूत होंगे साथ ही साथ विवि की प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इस पद से जुड़ने के बाद कुलपति के दिशा-निर्देशन में एनसीसी की विभिन्न गतिविधियों में तेजी के साथ बदलाव आएगा। कर्नल डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि यह पद हमारा ही नहीं पूरे विश्वविद्यालय की टीम भावना का प्रतीक है। प्रत्येक छोटे और बड़े कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है कि विवि का राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना है। कुलपति ने कहा कि उनके पिता सेना में थे और उन्हीं से अनुशासित जीवन जीना सीखा है। उन्होंने कहा कि यह पल विश्वविद्यालय परिवार को गौरवान्वित करने वाला है। विश्वविद्यालय में एनसीसी की स्थापना की गई। कार्यक्रम का संचालन डा. सुप्रिया एवं डीएसडब्ल्यू डा. डी.नियोगी ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, वन यूपी गर्ल्स के कमान अधिकारी, बटलियन के समस्त सैन्य अधिकारी, एनसीसी कैडेट, ए.एन.ओ, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।