ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
Azamgarh News - सरायमीर रेलवे संघर्ष समिति ने लोकमान्य तिलक और ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की है। समिति ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें स्टेशन की आय 30-40 लाख रुपये प्रतिमाह होने के बावजूद मूल सुविधाओं...

सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। सरायमीर रेलवे संघर्ष समिति के तत्वावधान में क्षेत्र के नागरिकों ने सरायमीर रेलवे स्टेशन पर लोकमान्य तिलक और ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की है। समिति के लोगों ने पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनीत श्रीवास्तव को गुरुवार को ज्ञापन सौंपा। आजमगढ़-शाहगंज रेलखंड पर सरायमीर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में यात्री मुंबई, दिल्ली समेत अन्य महानगरों के लिए यात्रा करते हैं। स्टेशन की आय प्रतिमाह करीब 30 से 40 लाख रुपये है। इसके बाद भी यहां मूल यात्री सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। क्षेत्र के अधिकतर लोग मुंबई और सूरत कारोबार के सिलसिले में आते-जाते हैं। मुंबई जाने के लिए गोदान एक्सप्रेस का सरायमीर स्टेशन पर ठहराव है, लेकिन इस ट्रेन में यात्रियों को आसानी से टिकट नहीं मिलता। डीआरएम को सौंपे गए ज्ञापन में संघर्ष समिति के लोगों ने सरायमीर रेलवे स्टेशन पर मऊ से मुंबई आने-जाने वाली 15181/82 लोकमान्य तिलक और 19045/46 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के ठहराव के साथ ही रेलवे स्टेशन की जर्जर सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की। इसी के साथ ही सरायमीर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने का भी मुद्दा उठाया। सरायमीर रेलवे संघर्ष समिति के संयोजक अबु मंजर एडवोकेट, अमृतलाल इंजीनियर, आमिर इस्लाही, सफदर आदि लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।