राज्यसभा सांसद के काफिले पर हमले के विरोध में सौंपा ज्ञापन
Azamgarh News - आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर हुए हमले के विरोध में जुलूस निकाला। उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सपा...

आजमगढ़, संवाददाता। राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर हुए हमले के विरोध में समाजवादी पार्टी के नेता मंगलवार को जुलूस निकाल कर नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि दो दिन पूर्व पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर करणी सेना द्वारा न केवल हमला किया गया, बल्कि जान से मारने की धमकी दी गई। योगी सरकार में निरंतर दलितों, पिछड़ों पर जुल्म और अत्याचार बढ़ रहा है। कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है। जाति विशेष के लोगों को योगी सरकार का संरक्षण मिल रहा है। जिससे आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं। ज्ञापन देने वालों में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष के अलावा पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, विधायक बेचई सरोज, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व एमएलसी राकेश कुमार यादव गुड्डू, करुणाकांत मौर्य आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।