विद्यालय के डायरेक्टर पर छेड़खानी का आरोप, केस दर्ज
Azamgarh News - जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक निजी विद्यालय के डायरेक्टर पर रिसेप्शनिस्ट ने छेड़खानी और बंदूक दिखाकर धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने 2019 से 2024 तक नौकरी की और शिकायत करने पर उसे विद्यालय से...

लाटघाट। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद में एक निजी विद्यालय के डायरेक्टर पर रिसेप्शनिस्ट ने छेड़खानी करने और बंदूक दिखाकर धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। पीड़िता का कहना है कि उसने वर्ष 2019 से 2024 तक रजिस्ट्रेशन के पटल पर नौकरी की। इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर मिर्जा असद बेग स्टाफ के चले जाने के बाद विद्यालय के कार्य को लेकर उसे रोक लेते थे। उसके साथ छेड़खानी करते। इसकी शिकायत परिजनों से करने पर बदनाम करने की धमकी देते हुए विद्यालय से निकाल दिया। बाद में आरोपी ने बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।
जीयनपुर कोतवाली की पुलिस ने असद बेग के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।