Son Kills Father Over Tenth Ritual Expenses Dispute in Shahpur Sarain Village मां की तेरही में खर्च को लेकर विवाद, बेटा ने पिता को उतारा मौत के घाट , Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsSon Kills Father Over Tenth Ritual Expenses Dispute in Shahpur Sarain Village

मां की तेरही में खर्च को लेकर विवाद, बेटा ने पिता को उतारा मौत के घाट

Azamgarh News - शाहपुर सरैन गांव में बुधवार रात तेरही के खर्च को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हो गया। बेटे विजय ने पिता रामलवट के सिर पर लाठी और मिट्टी का चक्का मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Fri, 2 May 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
मां की तेरही में खर्च को लेकर विवाद, बेटा ने पिता को उतारा मौत के घाट

अहरौला, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के शाहपुर सरैन गांव में बुधवार की रात मां के दसवां पर तेरही के खर्च को लेकर पिता से बेटा का विवाद हो गया। युवक ने पिता के सिर पर लाठी-डंडा और मिट्टी का बड़ा चक्का से प्रहार कर दिया। जिससे पिता की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी युवक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर छोड़कर फरार हो गया। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। बाद में पुलिस ने फरार आरोपी बेटा को गिरफ्तार कर लिया। अहरौला थाना क्षेत्र के शाहपुर सुरैन गांव निवासी 60 वर्षीय रामलवट राजभर की पत्नी माया की बीमारी से दस दिन पूर्व निधन हो गया था।

बुधवार की रात माया का दसवां कार्यक्रम था। दसवां भोज के बाद तेरही के खर्च को लेकर रामलवट और उसके बड़े पुत्र विजय राजभर से विवाद हो गया। बेटे ने पहले लाठी डंडा से पिता को मारा। गांव के लोगों ने बीच बचाव कर कर मामला को शांत करा दिया। कुछ देर बाद पिता-पुत्र में दूसरी बार विवाद हो गया। विजय ने घर के पास रखे मिट्टी का बड़ा चक्का उठा कर पिता के सिर पर मार दिया। सिर पर चोट लगने से रामलवट राजभर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिवार के लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रामलवट की मौत से परिवार में अफरा तफरी मच गई। हलवार बेटा अपनी पत्नी बच्चों के साथ रात में घर छोड़ कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि मृत रामलवट के छोटे पुत्र संजय राजभर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। एसपी चिराग जैन ने बताया कि फरार आरोपी विजय राजभर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।