Suspicious Death of Newlywed Woman in Ramgarh Family Accuses In-Laws of Dowry Murder संदिग्धावस्था में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप , Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsSuspicious Death of Newlywed Woman in Ramgarh Family Accuses In-Laws of Dowry Murder

संदिग्धावस्था में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप

Azamgarh News - जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ गांव में विवाहिता बबिता की संदिग्ध मौत हो गई। मायके पक्ष ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने पति, सास और देवर के खिलाफ मामला दर्ज किया। बबिता की शादी 4 जून...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sat, 17 May 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्धावस्था में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप

सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ गांव के तिवारी का पूरा में गुरुवार की रात विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। मायके पक्ष ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति, सास और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। महराजगंज थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी सबरजीत राम की पुत्र बबिता की शादी 4 जून 2018 को रामगढ़ गांव के तिवारी का पूरा निवासी अमर कुमार के साथ हुई थी। गुरुवार की रात में विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। रात में ही पड़ोसी ने फोनकर घटना की सूचना मायके पक्ष को दी।

खबर पाकर मायके के लोग मौके पर आ गए। मृत बबिता के भाई सत्येंद्र कुमार ने दहेज में सोने की सिकड़ी और अंगूठी की मांग को लेकर बहन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास और देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सगड़ी ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।