अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ऑटो चालक की मौत
Azamgarh News - नियामताबाद में सोमवार रात एक सड़क हादसे में ऑटो चालक नीरज गुप्ता की मौत हो गई। 27 वर्षीय नीरज अपने ऑटो से घर लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद परिवार में दुख का माहौल...

नियामताबाद, हिंदुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा के पास नेशनल हाईवे पर सोमवार की देर रात सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब 27 वर्षीय नीरज गुप्ता अपने ऑटो से घर जा रहा था। इसी बीच एक अज्ञात वाहन ने उसके ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव निवासी नीरज गुप्ता ऑटो चालक था। अपना ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी सरिता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।
वहीं परिवार के अन्य सदस्य भी गहरे सदमे में हैं। नीरज अपने पीछे 16 माह के मासूम पुत्र वैष्णव को छोड़ गए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर रात में भारी वाहनों की तेज रफ्तार आवाजाही होती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।