Two Newborn Girls Abandoned and Found Dead in Azamgarh नवजात बच्चियों को झोले में भरकर फेंका, मौत, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsTwo Newborn Girls Abandoned and Found Dead in Azamgarh

नवजात बच्चियों को झोले में भरकर फेंका, मौत

Azamgarh News - आजमगढ़ में डीएवी कॉलेज के पास दो नवजात बच्चियों को झोले में फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों ने उनकी आवाज सुनकर पुलिस को सूचित किया। बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गर्मी और धूप के कारण उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Wed, 30 April 2025 04:48 AM
share Share
Follow Us on
नवजात बच्चियों को झोले में भरकर फेंका, मौत

आजमगढ़, संवाददाता। शहर के डीएवी कालेज के पास तमसा नदी के किनारे सोमवार शाम किसी ने दो नवजात बच्चियों को झोले में भरकर फेंक दिया। बच्चियों के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों को जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों नवजातों को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। धूप और गर्मी से दोनों की हालत बिगड़ गई थी। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। सोमवार शाम डीएवी कॉलेज के पास स्थित बांध के किनारे लोग टहल रहे थे। इस दौरान पास स्थित झाड़ियों से नवजात के रोने की आवज सुनाई दी। जानकारी होते ही आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ब्रह्मस्थान चौकी प्रभारी विजय कुमार सहाय मौके पर पहुंचे। दोनों नवजातों को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। धूप और गर्मी से उनकी हालत बिगड़ गई थी। सीएमएस डॉ. विनय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बच्चियों को जन्म के कुछ घंटे बाद ही फेंक दिया गया था। देर तक धूप में रहने से उनकी हालत बिगड़ गई थी। नवजातों के मिलने की सूचना चाइल्ड केयर को दी गई। इसके बाद उन्हें भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। शाम तक एक बच्ची की मौत हो गई। दूसरी बच्ची की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने रेफर कर दिया था। कुछ ही देर बाद उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।