जेडी कार्यालय पर एक मई को शिक्षक देंगे धरना
Azamgarh News - आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई, जिसमें शिक्षकों के मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने बताया कि एक मई को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में धरना होगा। बैठक...

आजमगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक मंडलीय अध्यक्ष जय नारायण द्विवेदी की अध्यक्षता में संगठन के कार्यालय हरिऔध नगर में आयोजित की गई। जिसमें शिक्षकों की विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर एक मई को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में एक दिवसीय धरना सुबह 11 बजे से किया जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष बृजेश राय, मुन्नू यादव, अवधेश त्रिपाठी, दिवाकर तिवारी, कमलेश राय,परशुराम यादव, संतोष कुमार, प्रदीप यादव, सुनील यादव, राजेश भारती आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मंडलीय मंत्री सर्वेश्वर पांडेय ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।