Angry Jewelers Protest in Sahaswan Over Rising Crime Rates and Demand Action सर्राफा व्यापारियों ने दुकानें बंद कर जताया आक्रोश, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsAngry Jewelers Protest in Sahaswan Over Rising Crime Rates and Demand Action

सर्राफा व्यापारियों ने दुकानें बंद कर जताया आक्रोश

Badaun News - सहसवान नगर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से नाराज सर्राफा व्यापारियों ने मंगलवार को अपनी दुकानें बंद कीं और लूट की वारदात का खुलासा करने की मांग की। उन्होंने पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जताते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 26 March 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
सर्राफा व्यापारियों ने दुकानें बंद कर जताया आक्रोश

सहसवान नगर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से आक्रोशित सर्राफा व्यापारियों ने मंगलवार को अपनी दुकानें बंद रखीं और लूट की वारदात का खुलासा करने की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे। व्यापारियों ने पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की। सोमवार शाम को सैफुल्लागंज निवासी सर्राफा व्यापारी चंदन महेश्वरी अपने बेटे सिद्धांत के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोककर तमंचा पर लेकर तीन लाख 30 हजार की नगदी और करीब सात लाख के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए। घटना के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

व्यापारियों का कहना है कि इस इलाके में पहले भी लूट की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। आक्रोशित व्यापारी मंगलवार सुबह कोतवाली पहुंचे और पुलिस प्रशासन से लूट का जल्द खुलासा करने की मांग की। इसके बाद व्यापारी अग्रवाल धर्मशाला में एकत्र हुए जहां आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। कोतवाली पहुंचे व्यापारियों को समझाकर पुलिस ने मामला शांत कराया और दुकानें खोलने का आग्रह किया लेकिन व्यापारी अपनी जिद पर अडे रहे और दुकानें नहीं खोलीं। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि इसी जगह पर पहले भी सर्राफा व्यापारियों के साथ लूटपाट की घटनाएं हो चुकीं हैं। लिहाजा यहां व्यापारियों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।