सर्राफा व्यापारियों ने दुकानें बंद कर जताया आक्रोश
Badaun News - सहसवान नगर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से नाराज सर्राफा व्यापारियों ने मंगलवार को अपनी दुकानें बंद कीं और लूट की वारदात का खुलासा करने की मांग की। उन्होंने पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जताते हुए...

सहसवान नगर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से आक्रोशित सर्राफा व्यापारियों ने मंगलवार को अपनी दुकानें बंद रखीं और लूट की वारदात का खुलासा करने की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे। व्यापारियों ने पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की। सोमवार शाम को सैफुल्लागंज निवासी सर्राफा व्यापारी चंदन महेश्वरी अपने बेटे सिद्धांत के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोककर तमंचा पर लेकर तीन लाख 30 हजार की नगदी और करीब सात लाख के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए। घटना के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
व्यापारियों का कहना है कि इस इलाके में पहले भी लूट की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। आक्रोशित व्यापारी मंगलवार सुबह कोतवाली पहुंचे और पुलिस प्रशासन से लूट का जल्द खुलासा करने की मांग की। इसके बाद व्यापारी अग्रवाल धर्मशाला में एकत्र हुए जहां आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। कोतवाली पहुंचे व्यापारियों को समझाकर पुलिस ने मामला शांत कराया और दुकानें खोलने का आग्रह किया लेकिन व्यापारी अपनी जिद पर अडे रहे और दुकानें नहीं खोलीं। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि इसी जगह पर पहले भी सर्राफा व्यापारियों के साथ लूटपाट की घटनाएं हो चुकीं हैं। लिहाजा यहां व्यापारियों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।