Attempted Murder in Ulaia Young Man Shot in Hand During Dispute हत्या की नीयत से युवक को मारी गोली, रिपोर्ट दर्ज, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsAttempted Murder in Ulaia Young Man Shot in Hand During Dispute

हत्या की नीयत से युवक को मारी गोली, रिपोर्ट दर्ज

Badaun News - उलैया के एक युवक पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई, जिससे उसके हाथ में गोली लगी। घटना 17 मई की रात की है जब युवक अपने खेत पर सो रहा था। आरोपियों ने मौके से भागने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 19 May 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
हत्या की नीयत से युवक को मारी गोली, रिपोर्ट दर्ज

क्षेत्र के गांव उलैया के जंगल में खेत पर सो रहे एक युवक पर कुछ लोगों ने रंजिशन जान से मारने की नीयत फायरिंग कर दी। जिससे युवक के हाथ में गोली लग गई। पुलिस ने पीड़ित की ओर से दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरु कर दी है। क्षेत्र के उलैया निवासी टिंकू सागर पुत्र रामपाल ने पुलिस को बताया वह 17 मई की रात अपने खेत पर सिंचाई करने गया और वह वहीं पर सो गया। इसी दौरान उनका भाई उमेश और पदम सिंह आ गए और उन्होंने जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।

जो रिंकू के हाथ में लगा। जिससे वह घायल हो गया। जिसके बाद चीख मच गई। साथ ही दोनों आरोपी वहां से भाग गए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा है। क्राइम इंस्पेक्टर बीके मौर्य ने बताया पीड़ित रिंकू की ओर से दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।