संगठित रहें, बच्चों को दिलायें उच्च शिक्षा:आरके गौतम
Badaun News - डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति ने गांधी ग्राउंड में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया। उद्घाटन डॉ. हरीश दिनकर ने किया। सम्मेलन में कवियों को सम्मानित किया गया और बाबा साहेब की...

डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के तत्वावधान में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन गांधी ग्राउंड में आयोजित किया गया। शुभारंभ समिति अध्यक्ष डॉ. हरीश दिनकर ने बाबा साहेब और गौतम बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद बुद्ध वंदना हुई। विराट कवि सम्मेलन में आए कवियों को पुष्पों की माला पहनाकर व अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति सहायक स्टांप आयुक्त आरके गौतम ने बाबा साहेब की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए संगठित रहने की जरूरत है। बच्चों के लिए उच्च शिक्षा ग्रहण करायें। कवयित्री सुनीता बौद्ध ने पढ़ा भीम दुनियां की वो हस्ती जमाना गर्व करता है, बदौलत भीम के बहुजन उड़ानें नभ में भरता है...।
कवि सुनील कर्दम ने पढ़ा नंगे पैरों चलने वाले अब चलते हैं कारों से...। सुप्रसिद्ध गीतकार कन्हैया राज ने पढ़ा ये रतजगे, ये महफिलें, सम्मान दे गया...। डॉ. मंजीत सिंह अवतार ने पढ़ा, चाहता तो मैं भी बहक जाता...। मोनिका सिद्धार्थ ने पढ़ा भले मंदिर में जाओगे भले मस्जिद में जाओगे...। रवेंद्र सिंह ज्ञानी ने पढ़ा बेरंग जिंदगी में रंग लाया भीम ने। हिलाल ने पढ़ा, निर्धनों के लिये उपकार हैं बाबा साहेब...।
हास्य कवि धांसू खैरवी ने हंसी के हंसगुल्ले छोड़कर लोगों को लोटपोट कर दिया। कवि पवन तारा ने पढ़ा बहुजन हुंकार भरो, हक की पुकार भरो। ओम यादव ओम ने पढ़ा हाय जब दीन दुखियों की जिगर के पार होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।