घर में घुसकर युवक और उसकी मां पर हमला
Badaun News - इस्लामनगर के मोहल्ला तकिया के निवासी आमिर ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। 31 मार्च को डीजे की दुकान पर कुछ लोगों ने आमिर पर हमला किया और उसे बुरी तरह पीटा। उसकी मां को भी बचाने आईं तो उन्हें भी चोट...

इस्लामनगर थाना के क्षेत्र कस्बे इस्लामनगर के मोहल्ला तकिया के रहने वाले आमिर ने मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आमिर ने बताया कि 31 मार्च की शाम वह सोनू डीजे की दुकान पर मौजूद था, तभी मोहल्ला कुरैशियान निवासी राशिद, राजू, जावेद, शाने आलम, मुशाहिद, फिरोज और जाहिद वहां आए और गाली-गलौच करने लगे। आमिर के विरोध करने पर सभी ने मिलकर उस पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। आमिर किसी तरह जान बचाकर घर भागा तो हमलावर पीछा करते हुए उसके घर में घुस आए। राशिद ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार किया। जिससे आमिर गिर पड़ा इसके बाद सभी ने उसे बुरी तरह पीटा। चीख पुकार सुनकर मां नसरीन बचाने आईं तो हमलावरों ने उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया। पड़ोसियों के पहुंचने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।