Controversial Contract Employee in Badayun Faces Serious Allegations of Corruption and Fraud सर्व शिक्षा अभियान के संविदा कर्मी की जांच शुरू, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsControversial Contract Employee in Badayun Faces Serious Allegations of Corruption and Fraud

सर्व शिक्षा अभियान के संविदा कर्मी की जांच शुरू

Badaun News - बदायूं में सर्व शिक्षा अभियान के एक संविदा कर्मचारी पर मिथिलेश कुमारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि उसने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की और ग्रेच्युटी दिलवाने के नाम पर 2 लाख की ठगी की। मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 9 April 2025 05:43 AM
share Share
Follow Us on
सर्व शिक्षा अभियान के संविदा कर्मी की जांच शुरू

बदायूं, संवाददाता। सर्व शिक्षा अभियान में बीएसए कार्यालय में कार्यरत एक संविदा कर्मचारी की शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर महानिदेशक बेसिक शिक्षा एवं कमिश्नर, डीएम से की जा चुकी है। इस मामले में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जांच बैठा दी है। बीएसए भी अपने स्तर से संविदा कर्मी की जांच करा रहे हैं।

सर्व शिक्षा अभियान में तैनात चर्चित एक संविदा कर्मचारी की शिकायत पलियर जसरथपुर निवासी मिथिलेश कुमारी ने की है। मिथिलेश कुमारी ने संविदा कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, साथ ही संविदा कर्मचारी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप लगा है। इस मामले में संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा जांच बैठाई जा चुकी है। बीएसए भी अपने स्तर से जांच करा रहे हैं। शिकायतकर्ता ने बीएसए को पुन: पत्र भेजकर जांच के बाद आख्या मांगी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि संविदा कर्मचारी द्वारा खुद को स्टेनो बताया जाता है। शिकायत कर्ता ने बताया कि उनके पति संविलियन विद्यालय कैथोली में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत हैं। ग्रेच्युटी दिलवाने के नाम पर दो लाख की ठगी की जा चुकी है और मेरे पति के लिए षड्यंत्र रचकर निलंबित करा दिया। शिकायतकर्ता ने इस प्रकरण की जल्द जांच पूर्ण कर आगे की कार्रवाई करने की गुहार लगायी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।