दिव्यागंजनों को बांटी ट्राईसाईकिल
Badaun News - सालारपुर में शुक्रवार को दिव्यांगजन एवं सशक्तीकरण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 50 दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने दिव्यांगजनों को संबोधित...

सालारपुर। शुक्रवार को ब्लॉक सालारपुर में दिव्यांगजन एवं सशक्तीकरण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 50 दिव्यांगजनों का ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता व विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष शारदेन्दु पाठक, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख पति अनेकपाल सिंह ने अपने हाथों से उपकरण सौंपे हैं। जिससे दिव्यांगजनों के चेहरे खिल उठे। मुख्य अतिथि द्वारा दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार निरंतर दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहायता कर रही है। जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तीकरण अधिकारी प्रणय कुमार, रामचरन पाल मंडल अध्यक्ष, बिनावर मण्डल, धीरेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत खालिद अली खां सहित मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।