फ्यूचर लीडर्स स्कूल में इंग्लिश कैलीग्राफी प्रतियोगिता
Badaun News - फ्यूचर लीडर्स स्कूल में शुक्रवार को इंग्लिश कैलीग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया और शिक्षकों ने लेखन शैली और सौंदर्यीकरण के आधार पर मूल्यांकन किया। उत्कृष्ट...

फ्यूचर लीडर्स स्कूल में शुक्रवार को इंग्लिश कैलीग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने असाधारण जोश और उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। शिक्षकों द्वारा लेखन शैली, वक्र और पैटर्न और सौंदर्यीकरण के आधार पर मूल्यांकन किया गया। इंग्लिश कैलीग्राफी प्रतियोगिता में अब्बल रहने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। डायरेक्टर वीपी सिंह ने कहा कि लेखन की कला एक चमत्कारी कौशल है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रस्तुति कौशल में सुधार करना और अच्छी लिखावट की आदत को विकसित करना है। जो कंप्यूटर और स्मार्टफोन में बढ़ती रुचि के कारण कम हो गई है। इस मौके पर एमडी राहुल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।