विस्फोट के बाद लापरवाही पर बीट हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर
Badaun News - उसावां क्षेत्र के नगरिया चिकन गांव में पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। हादसे में दो मंजिला मकान...

उसावां क्षेत्र के नगरिया चिकन गांव में बीती शाम हुए पटाखा बनाते समय विस्फोट में दो लोगों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह ने प्राथमिक जांच के बाद लापरवाही बरतने पर बीट हेड कांस्टेबल माया स्वरूप वर्मा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही प्रभारी निरीक्षक उसावां वीरपाल सिंह और हल्का इंचार्ज दरोगा ओम प्रकाश की भूमिका की जांच सीओ उझानी को सौंपी गई है। नगरिया चिकन गांव में पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया था। धमाका इतना भीषण था कि दो मंजिला मकान पूरी तरह धराशाई हो गया। मलबे में दबकर उमेश चंद्र उर्फ राहुल 35 वर्ष और मनोज 30 वर्ष की मौत हो गई थी। वहीं उमेश चंद्र की दो भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। इलाज के बाद अब दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसे के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा था और राहत कार्य शुरू कराया गया था।
दो लोगों की मौत से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। गांव में भी मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। क्षेत्र में बिना अनुमति के पटाखा बनाने का कार्य हो रहा था, जिसकी जानकारी पुलिस को पहले से थी, लेकिन लापरवाही बरती गई। अब मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।