लाइन डालने को रखे प्लास्टिक के पाइप में लगी आग
Badaun News - इस्लामनगर के सहसवान तिराहे के पास जल जीवन मिशन के तहत प्लास्टिक पाइपलाइन के बंडलों में अचानक आग लग गई। आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना...

इस्लामनगर कस्बे के सहसवान तिराहे के पास जल जीवन मिशन के तहत नगर पंचायत में पेयजल व्यवस्था के लिए प्लास्टिक पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इसी के तहत जल निगम ने कुछ कंपनियों को ठेका दिया है। इन कंपनियों ने प्लास्टिक पाइप के बंडल रखने के लिए शहर से बाहर एक खाली प्लॉट को गोदाम बना लिया है। सोमवार दोपहर अचानक पाइप के बंडलों में आग लग गई। आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे इलाके में कई घंटों तक अफरा-तफरी मची रही। कस्बे के सहसवान तिराहे के निकट एक खाली प्लॉट में रखे लाखों रुपए मूल्य के प्लास्टिक पाइप के बंडलों में आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें और काले धुएं के गुब्बार देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। आग फैलते हुए दूसरे बंडलों तक पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड स्टेशन सहसवान से आग बुझाने के लिए एक छोटी दमकल गाड़ी रवाना की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।