Free Helmet Distribution by Haribol Service Committee in Ujhani जरूरी फोटो--उझानी में हरिबोल सेवा समिति ने बांटे हेलमेट, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsFree Helmet Distribution by Haribol Service Committee in Ujhani

जरूरी फोटो--उझानी में हरिबोल सेवा समिति ने बांटे हेलमेट

Badaun News - हरिबोल सेवा समिति ने शनिवार को उझानी के कल्यान सिंह चौक पर निशुल्क हेलमेट वितरित किए। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा और विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने बाइक सवारों को हेलमेट दिए। उन्होंने सभी से हेलमेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 11 May 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
जरूरी फोटो--उझानी में हरिबोल सेवा समिति ने बांटे हेलमेट

हरिबोल सेवा समिति की ओर से शनिवार को उझानी के कल्यान सिंह चौक पर निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा एवं सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से बाइक सवारों को हेलमेट वितरण किए। साथ ही कहा कि बाइक चलाते समय सभी लोग हेलमेट अवश्य लगाएं। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा हरिबोल सेवा समिति का कार्य बहुत ही सराहनीय है। समिति काफी लंबे समय से निशुल्क हेलमेट वितरण का कार्य कर रही है। यदि लोग हेलमेट लगाकर बाइक चलाएंगे तो उनकी जान माल की सुरक्षा होगी। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा हरिबोल समिति ने तय किया है कि जनपद का प्रत्येक व्यक्ति हेलमेट लगाकर चले।

जिससे दुर्घटना में उसकी कोई जनहानि न हो। इसीलिए हमारी समिति लगातार हेलमेट वितरण कर रही है और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव,वीरेंद्र राजपूत, प्रभात राजपूत, किशन शर्मा, अखिल अग्रवाल, अजय तोमर आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।