Mother Seeks Justice After Newborn s Death Due to Domestic Violence विवाहिता पर ससुरालियों का कहर, जन्म के बाद नवजात ने तोड़ा दम, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsMother Seeks Justice After Newborn s Death Due to Domestic Violence

विवाहिता पर ससुरालियों का कहर, जन्म के बाद नवजात ने तोड़ा दम

Badaun News - वजीरगंज की नेहा ने अपनी मृत नवजात बच्ची को गोद में लेकर पुलिस कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई। उसने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित किया और गर्भवती होने पर उसकी बेरहमी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 27 April 2025 04:59 AM
share Share
Follow Us on
विवाहिता पर ससुरालियों का कहर, जन्म के बाद नवजात ने तोड़ा दम

वजीरगंज क्षेत्र के कस्बा वजीरगंज के आंवला रोड के रहने वाली विवाहिता नेहा पत्नी दिलशाद अपनी मृत नवजात बच्ची को गोद में लेकर न्याय की गुहार लगाने शनिवार को पुलिस कार्यालय पहुंची। नेहा ने पुलिस एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले दिलशाद के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति दिलशाद, ससुर इसरार, देवरा राजा और सास द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। नेहा ने आरोप लगाया कि वह जब सात माह की गर्भवती थी तभी सात अप्रैल को ससुराल वालों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। मारपीट के दौरान गर्भाशय में चोट पहुंचने से गर्भ में पल रही बच्ची को भी चोट आई। घटना के बाद पति दिलशाद उसे बरेली स्थित मायके रामगंगा गांव में छोड़कर चला गया। गर्भाशय में चोट लगने के कारण नेहा की तबीयत बिगड़ गई। परिवारजन उसे बरेली के आंवला स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां नेहा ने बच्ची को जन्म दिया। बच्ची की तबीयत में सुधार न होने पर उसे जिला महिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज जितेंद्र सिंह ने बताया कि अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।