सहसवान पालिका के खिलाफ आज से आंदोलन करेंगे सफाई कर्मी
Badaun News - नगर पालिका सफाई मजदूर संघ के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर पालिका में ईओ को पत्र सौंपा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुई, तो आंदोलन करेंगे। सफाईकर्मियों ने...

नगर पालिका सफाई मजदूर संघ के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर पालिका पहुंचकर ईओ को पत्र सौंपा। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। सफाईकर्मियों ने मांग पत्र में कहा कि 15 दिन बीत गए। इसके बावजूद मांग पूरी नहीं हुई है। कहा डेढ़ वर्ष से अपनी मांगों को रखते हुए आ रहे हैं। मांग रखी कि स्थाई कर्मियों का एनपीएस अकाउंट खुलवाकर निर्धारित अंशदान जमा किया जाए एवं की गई कटौती का साक्ष्य सहित विवरण उपलब्ध कराया जाए। पूर्व में आवंटित संगठन कार्यालय उपलब्ध कराया जाए। सेवा प्रदाता के माध्यम से जमा ईपीएफ कटौती का विवरण उपलब्ध कराया जाए। संविदा सफाईकर्मियों का ईपीएफ कटौती की जाए। नियमानुसार वेतन लगाया जाए तथा एरियर का भुगतान किया जाए। शादी विवाह, व्यक्तिगत कार्य के लिए घरों पर कार्य करने और बेगारी प्रथा पर रोक लगाई जाए। सभी सफाई कर्मचारियों, स्थाई, संविदा, बैकलाग, सेवा प्रदाता की सूचना कार्यक्षेत्र तथा संबंधित सफाई नायकों उपस्थिति पंजिका की प्रति उपलब्ध कराई जाए। नगर की जनसंख्या मानक के अनुसार ठेका कर्मचारियों की पूर्ति की जाए। इन मांगों को सफाई कर्मचारी काफी समय से रखते हुए आ रहे हैं। उनका कहना था कि ईओ अपनी तानाशाही के चलते हमारी मांगों को नहीं सुन रहे हैं। इसको लेकर सभी सफाईकर्मियों ने 23 मार्च से नगर पालिका में धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।