परशुराम जयंती शोभायात्रा में तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट
Badaun News - 29 अप्रैल को परशुराम जयंती का पर्व मनाया जाएगा। परंपरागत शोभायात्रा ब्राहमण धर्मशाला से शुरू होकर विभिन्न चौकों से होते हुए पुनः वहां समाप्त होगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट अफसर तैनात...

29 अप्रैल को परशुराम जयंती का पर्व मनाया जायेगा। परंपरागत तरीके से परशुराम जयंती पर शोभायात्रा शहर में निकाली जायेगी। यह शोभायात्रा ब्राहमण धर्मशाला से शुरू होकर गोपी चौक, खैराती चौक, शास्त्री चौक, पुराना बाजार, सुभाष चौक, रजी चौक होते हुए पुनः ब्राहमण धर्मशाला पर पहुंचकर समाप्त होगी। इसमें शांति व्यवस्था बनाए रखने को मजिस्ट्रेट अफसर तैनात किये गये हैं। डीएम अवनीश कुमार राय ने बताया, नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल की शोभायात्रा के आगे, नायब तहसीलदार सदर हेमराज सिंह बोनाल शोभायात्रा के मध्य तथा नायब तहसीलदार सदर अमित कुमार शोभायात्रा के पीछे तैनात रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।