PUBG Game Dispute Leads to Shooting at Chamunda Chowk पबजी गेम को लेकर दो पक्षों में विवाद, मारपीट-फायरिंग, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPUBG Game Dispute Leads to Shooting at Chamunda Chowk

पबजी गेम को लेकर दो पक्षों में विवाद, मारपीट-फायरिंग

Badaun News - जालधंरी सराय के चामुंडा चौराहे पर पबजी गेम खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान फायरिंग हुई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने तीन भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 24 Sep 2024 12:46 AM
share Share
Follow Us on
पबजी गेम को लेकर दो पक्षों में विवाद, मारपीट-फायरिंग

शहर के चामुंडा चौराहे(जालधंरी सराय) के समीप पबजी गेम खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान फायरिंग की गई। जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में तीन सगे भाइयों पर मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के चामुंडा चौराहे पर सोमवार शाम दो पक्षों में विवाद हो गया। मामले की तूल पकड़े ही फायरिंग शुरू हो गई। बताया जाता है कि रविवार शाम इलाके में रहने वाले आरिश व राहुल के बीच पबजी गेम खेलने को लेकर विवाद हुआ था। उस समय तो आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया। सोमवार शाम इसी बात को लेकर दोनो पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इसके बाद राहुल पक्ष ने आरिश पर गोली चला दी। आरिश ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। फायरिंग से इलाके में अफरातफरी मच गई।

सूचना पर कोतवाल राकेश कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर आरोपी वहां से भाग निकले। मारपीट व फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। आरिश ने तीनों सगे भाइयों राहुल, रौकी व शालू के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरिश की तहरीर पर राहुल,रौकी व शालू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। फायरिंग होने की बात निराधार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।