एसडीएम के निर्देश पर बकाएदारों की संपत्ति कुर्क
Badaun News - एसडीएम के निर्देश पर तहसील की राजस्व टीम ने गांव पिपरी रघुनाथ पुर और चनी में वसूली अभियान चलाया। नायब तहसीलदार मोहित कुमार राठी के नेतृत्व में, बकायेदारों की संपत्ति कुर्क की गई। बकाया राशि चुकाने में...

एसडीएम के निर्देश पर तहसील की राजस्व टीम द्वारा गांव पिपरी रघुनाथ पुर व चनी में वसूली अभियान चलाया गया। नायब तहसीलदार मोहित कुमार राठी के नेतृत्व में गांव निवासी राजवीरी पत्नी सुखपाल सिंह पर पंजाब नेशनल बैंक की बकाया 10, 35, 865 रुपये एवं रामबाला पत्नी हरीश निवासी गांव चनी पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा शरह बरौलिया की बकाया धनराशि छह लाख 23 हजार लंबे समय से जमा न करने पर कई बार बैंक द्वारा नोटिस जारी किए गए। इसके बाद तहसील से उक्त लोगों की आरसी भी जारी की गई। बावजूद इसके भी दोनों बकाएदारों ने कोई ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार को टीम ने उनकी अचल संपत्ति भूमि को कुर्क करने की कार्रवाई की। जिसके बाद क्षेत्र के बकाएदारों में खासा हडंकंप मचा रहा। राजस्व वसूली टीम में जाहिद मियां, चंद्रपाल सिंह, उजाला बाबू, मोहम्मद नूर, आर्येंद्र कुमार,कमल सिंह, रामपाल, नरेश पाल, रिषीपाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।