Revenue Recovery Campaign in Pipri Raghunath Pur and Chani Property Seized Due to Bank Defaults एसडीएम के निर्देश पर बकाएदारों की संपत्ति कुर्क, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsRevenue Recovery Campaign in Pipri Raghunath Pur and Chani Property Seized Due to Bank Defaults

एसडीएम के निर्देश पर बकाएदारों की संपत्ति कुर्क

Badaun News - एसडीएम के निर्देश पर तहसील की राजस्व टीम ने गांव पिपरी रघुनाथ पुर और चनी में वसूली अभियान चलाया। नायब तहसीलदार मोहित कुमार राठी के नेतृत्व में, बकायेदारों की संपत्ति कुर्क की गई। बकाया राशि चुकाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 26 April 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
एसडीएम के निर्देश पर बकाएदारों की संपत्ति कुर्क

एसडीएम के निर्देश पर तहसील की राजस्व टीम द्वारा गांव पिपरी रघुनाथ पुर व चनी में वसूली अभियान चलाया गया। नायब तहसीलदार मोहित कुमार राठी के नेतृत्व में गांव निवासी राजवीरी पत्नी सुखपाल सिंह पर पंजाब नेशनल बैंक की बकाया 10, 35, 865 रुपये एवं रामबाला पत्नी हरीश निवासी गांव चनी पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा शरह बरौलिया की बकाया धनराशि छह लाख 23 हजार लंबे समय से जमा न करने पर कई बार बैंक द्वारा नोटिस जारी किए गए। इसके बाद तहसील से उक्त लोगों की आरसी भी जारी की गई। बावजूद इसके भी दोनों बकाएदारों ने कोई ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार को टीम ने उनकी अचल संपत्ति भूमि को कुर्क करने की कार्रवाई की। जिसके बाद क्षेत्र के बकाएदारों में खासा हडंकंप मचा रहा। राजस्व वसूली टीम में जाहिद मियां, चंद्रपाल सिंह, उजाला बाबू, मोहम्मद नूर, आर्येंद्र कुमार,कमल सिंह, रामपाल, नरेश पाल, रिषीपाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।