Road Rage Incident Escalates to Fisticuffs Between Drivers in Teacher Colony साइड लेने को लेकर वाहन चालकों में जमकर मारपीट, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsRoad Rage Incident Escalates to Fisticuffs Between Drivers in Teacher Colony

साइड लेने को लेकर वाहन चालकों में जमकर मारपीट

Badaun News - शनिवार को मोहल्ला नंबर एक टीचर कॉलोनी रोड पर दो वाहन चालकों के बीच मामूली विवाद हाथापाई में बदल गया। साइड लेने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 27 April 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
साइड लेने को लेकर वाहन चालकों में जमकर मारपीट

नगर के मोहल्ला नंबर एक टीचर कॉलोनी रोड पर शनिवार को दो वाहन चालकों के बीच मामूली बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। साइड लेने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों से बातचीत की। हालांकि किसी भी पक्ष ने कोतवाली में कोई लिखित तहरीर नहीं दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मारपीट की वजह से सड़क पर कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों वाहन चालक साइड देने को लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए थे। देखते ही देखते कहासुनी ने उग्र रूप ले लिया और हाथापाई शुरू हो गई। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।