साइड लेने को लेकर वाहन चालकों में जमकर मारपीट
Badaun News - शनिवार को मोहल्ला नंबर एक टीचर कॉलोनी रोड पर दो वाहन चालकों के बीच मामूली विवाद हाथापाई में बदल गया। साइड लेने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

नगर के मोहल्ला नंबर एक टीचर कॉलोनी रोड पर शनिवार को दो वाहन चालकों के बीच मामूली बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। साइड लेने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों से बातचीत की। हालांकि किसी भी पक्ष ने कोतवाली में कोई लिखित तहरीर नहीं दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मारपीट की वजह से सड़क पर कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों वाहन चालक साइड देने को लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए थे। देखते ही देखते कहासुनी ने उग्र रूप ले लिया और हाथापाई शुरू हो गई। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।