SDM and CO Address Public Complaints in Samadhan Divas Investigate Land Grabbing and Assault Allegations समाधान दिवस में एसडीएम व सीओ ने सुनी जनसमस्याएं, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsSDM and CO Address Public Complaints in Samadhan Divas Investigate Land Grabbing and Assault Allegations

समाधान दिवस में एसडीएम व सीओ ने सुनी जनसमस्याएं

Badaun News - समाधान दिवस में एसडीएम राशि कृष्णा और सीओ सुनील सिंह ने जन शिकायतें सुनी। गांव नवादा की एक महिला ने दबंगों पर असलहों के बल पर जमीन कब्जा करने और गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। सीओ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 27 April 2025 03:53 AM
share Share
Follow Us on
समाधान दिवस में एसडीएम व सीओ ने सुनी जनसमस्याएं

समाधान दिवस में एसडीएम राशि कृष्णा व सीओ सुनील सिंह ने जन शिकायतों को सुना। वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव नवादा निवासी एक महिला ने गांव के एक दबंगों पर असलहों के बल पर जमीन पर कब्जा करने व गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। जिस पर सीओ ने इंस्पेक्टर वजीरगंज जितेंद्र सिंह को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। गांव नवादा निवासी मीना वाल्मीकि ने बताया की उसका पुत्र सेना मे नौकरी करता है। उसकी गांव के नजदीक ही जमीन है। जिस पर गांव के दबंगों ने असलहों के बल पर कब्जा कर लिया है। आरोप है कि दबंग ने उस पर जानलेवा हमला भी किया। इसके बाद वह दबंगों के डर से पंजाब चली गई। 28 मार्च क़ो दबंगों ने उसके घर मे घुसकर उसकी किरायेदार गर्भवती महिला प्रेमलता क़ो जमकर पीटा। जिस पर सीओ सुनील सिंह ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर एमपी सिंह, एसएसआई शिवेंद्र भदौरिया तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।