गोवर्धन पर्वत की पूजा करने को बृजवासियों को किया प्रेरित
Badaun News - गांव रायपुर बुजुर्ग में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन प्रीति माधव ने गोवर्धन कथा सुनाई। श्रीकृष्ण ने यशोदा से पूछा कि लोग किसकी पूजा कर रहे हैं। यशोदा ने बताया कि इंद्र देव की पूजा...

क्षेत्र के गांव रायपुर बुजुर्ग में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के सातवें कथावाचक प्रीति माधव ने गोवर्धन कथा का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि एक दिन श्रीकृष्ण ने योशदा जी से पूछा, मईया आज सभी लोग किसके पूजन की तैयारी कर रहे हैं। इस पर यशोदा ने कहा कि पुत्र सभी ब्रजवासी इंद्र देव के पूजन की तैयारी कर रहे हैं। तब कन्हा ने कहा कि सभी लोग इंद्रदेव की पूजा क्यों कर रहे हैं। इस पर माता यशोदा उन्हें बताते हुए कहती हैं, इंद्रदेव वर्षा करते हैं, जिससे अन्न की पैदावार अच्छी होती है और हमारी गायों को चारा प्राप्त होता है। इस पर कान्हा ने कहा कि वर्षा करना तो इंद्रदेव का कर्तव्य है। यदि पूजा करनी है तो हमें गोवर्धन पर्वत की करनी चाहिए, क्योंकि हमारी गायें तो वहीं चरती हैं और हमें फल-फूल, सब्जियां आदि भी गोवर्धन पर्वत से प्राप्त होती हैं। इस मौके पर चरन सिंह, दुर्गपाल सिंह, भगवान सिंह, सोहनपाल, महीलाल, प्रेमपाल, रामबहादुर सिंह, केशव शाक्य, जयराम शर्मा, जुगेंद्र सिंह त्यागी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।