नगला वरन में बीमारी से हुई गर्भवती विवाहिता की मौत
Badaun News - सहसवान के नगला वरन गांव में गर्भवती विवाहिता वीरवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मौत बीमारी से हुई, जबकि मायके वालों ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया। वीरवती को...

सहसवान कोतवाली क्षेत्र के नगला वरन गांव में गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में कल मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत का कारण बीमारी से होना पाया गया है,लेकिन मायके पक्ष ने विवाहिता को चोट लगने का आरोप लगाया है। पति के घर पहुंचने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि इस मामले में अब तक किसी थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला वरन के रहने वाले रोहिताश की शादी करीब आठ महीने पहले जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर कलांकी रहने वाली वीरवती 22 वर्ष से हुई थी। होली पर वीरवती अपने मायके गई थी। इसके बाद 18 मार्च को रोहिताश वीरवती को बुलाकर अपने गांव ले आया। जहां वीरवती को अचानक खून की उल्टियां होने लगीं। जिस पर परिवार के लोग वीरवती को अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वीरवती की मौत बीमारी से होना पाया गया, लेकिन पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे विवाहिता वीरवती के मायके वालों ने बताया कि जब वह अपने मायके में आई थी। तब उनके मोहल्ले के कुछ लोगों से किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। जिसका बीच बचाव करने वीरवती आई। जिसकी वजह से उसके गंभीर चोट लग गई।
अभी नहीं दी तहरीर
परिवार के लोगों की ओर से न तो सहसवान कोतवाली में तहरीर दी गई है और न ही जरीफनगर थाने में। फिलहाल विवाहिता की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।