संदिग्ध हालत में किशोर लापता, गुमशुदगी दर्ज
Badaun News - अलापुर क्षेत्र के म्याऊं कस्बे में 16 मार्च से एक 14 वर्षीय किशोर मोनू लापता है। उसके परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस से मदद मांगी है। मोनू मेहनत-मजूरी करता था और घर से काम करने निकला था,...

अलापुर क्षेत्र के कस्बा म्याऊं निवासी एक किशोर 16 मार्च से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। परिजनों नेअपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है। कस्बा निवासी जागन का 14 वर्षीय पुत्र मोनू मेहनत मजदूरी कर अपने माता-पिता का सहयोग करता था। परिजनों ने बताया कि मोनू 16 मार्च को घर से काम करने निकला था। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसे आसपास रिश्तेदारियों व कस्बा में काफी तलाश किया,लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश शुरु कर दी है। परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।