Thieves Steal Cash and Jewelry from Farmer s Home in Badaun 30 हजार की नकदी सहित सोने-चांदी के जेवर चोरी, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsThieves Steal Cash and Jewelry from Farmer s Home in Badaun

30 हजार की नकदी सहित सोने-चांदी के जेवर चोरी

Badaun News - बदायूं के उझानी में चोरों ने किसान दानवीर राजपूत के घर में घुसकर 30 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। दानवीर रात को अपनी पत्नी के साथ खेत पर गए थे, जब वह लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 17 April 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
30 हजार की नकदी सहित सोने-चांदी के जेवर चोरी

बदायूं/उझानी। बीती रात चोरों ने किसान के घर के ताले तोड़कर तीस हजार की नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस सुबह थाना आकर तहरीर देने की बात कहकर लौट गई। बीती रात एक बजे इलाके के गांव बरसुआ निवासी दानवीर राजपूत पत्नी के साथ भूसा लेने खेत पर गए थे। घर पर तीनों छोटे बच्चे सोए हुए थे। जब तीन बजे के करीब घर लौटे तो कमरों के ताले टूटे हुए थे। बक्से में रखा सारा सामान बिखरा था। वहीं बक्से में रखे 30 हजार रुपये, चांदी की पाजेब, तगड़ी, गुलशन पट्टी, बच्चे की कंधनी, दो जोड़ी खड़ुआ और सोने का एक ताबीज व वेसर के साथ घर में रखे फूल पीतल के कीमती वर्तन गायब थे। पीड़ित किसान दानवीर की सूचना पर पीआरबी के साथ अब्दुल्लागंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी जुटाकर सुबह थाने आने की कहकर चली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।