शटर तोड़कर मोबाइल की दुकान में चोरी
Badaun News - अलापुर क्षेत्र के कस्बा म्याऊं में चोरों ने एक मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। दुकानदार विवेक कुमार ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। व्यापारी पुलिस...

अलापुर क्षेत्र के कस्बा म्याऊं में चोरों ने मोबाइल दुकान को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की घटना के बाद व्यापारियों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी है। कस्बा म्याऊं के मेन बाजार स्थित विवेक कुमार पुत्र रणवीर सिंह निवासी गांव दलेल नगर की मोबाइल की दुकान का शटर चोरों ने बीती रात तोड़ दिया। चोर दुकान में रखे मोबाइल और अन्य सामान समेट कर फरार हो गए। मंगलवार सुबह घटना की जानकारी होते ही दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। व्यापारी विवेक कुमार ने तत्काल पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।