कोड़ा जयकरण गांव में सड़क किनारे बेहोश मिले युवक की मौत
Badaun News - अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बेहोशी की हालत में मिले 35 वर्षीय युवक सुनील की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाया, लेकिन उसकी हालत गंभीर थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...

बेहोशी की हालत में अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव के पास मिले घायल युवक की इलाज को ले जाते समय मौत हो गई।। राहगीरों की सूचना पर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण निजी अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। थाना उसहैत क्षेत्र के गांव रिजौला के रहने वाले सुनील 35 वर्ष पुत्र हरपाल सिंह दो दिन पहले सोमवार को अपनी ससुराल समरेर गए थे। बुधवार को अलापुर थाना क्षेत्र के म्याऊं से डहरपुर रोड पर कोड़ा जयकरण गांव के पास बेहोशी और घायल हालत में मिलने के बाद उन्हें म्याऊं सीएचसी पर ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर परिवार के लोग निजी अस्पताल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान सुनील की मौत हो गई। इसके बाद परिवार के लोग शव अपने गांव रिजौला ले गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।