सांड़ से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत
Badaun News - इस्लामनगर क्षेत्र के चिड़ियाखेड़ा गांव के पास रात में सांड़ से टकराकर 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब रिंकू बाइक से घर लौट रहा था। पहले दिन ही सांड़ ने एक महिला की जान ले ली थी।...

24 घंटे में सांड़ ने महिला के बाद युवक की जान ले ली। इस्लामनगर क्षेत्र के चिड़ियाखेड़ा गांव के पास रात के अंधेरे में सड़क पर मौजूद सांड़ से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बीते रोज जरीफनगर थाना क्षेत्र में भी सांड़ ने महिला की जान ले ली थी। युवक की मौत के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। हादसा इस्लामनगर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर-बिल्सी मार्ग पर चिड़ियाखेड़ा गांव के पास रविवार रात हुआ। बाइक सवार, थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर निठाया के रहने वाले रिंकू 22 वर्ष पुत्र सत्यपाल गुरीठा गांव में क्लीनिक बंद करने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह इस्लामनगर-बिल्सी मार्ग पर चिड़ियाखेड़ा के पास पहुंचे, सामने सांड़आ गया। उन्होंने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन जिस दिशा में रिंकू ने बाइक मोड़ी, सांड़ भी उसी दिशा में दौड़ पड़ा। जिससे उनकी बाइक उससे टकरा गई। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि युवक सांड़ से टकराकर घायल हो गया था। परिवार के लोगों की मदद से उसे रूदायन सीएचसी भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने पर शव सौंप दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।