आंधी बारिश में पाकड़ का पेड़ गिरने से एक की मौत
Badaun News - जगत गांव में तेज आंधी के दौरान पाकड़ का पेड़ गिरने से 26 वर्षीय नंदू की मौके पर ही मौत हो गई। नंदू अपने बच्चों को झोपड़ी से निकालने दौड़ा, तभी पेड़ गिर पड़ा। परिवार में मातम छा गया है। पुलिस ने शव...

क्षेत्र के जगत गांव में तेज आंधी पानी के दौरान पाकड़ का पेड़ गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। शुक्रवार देर रात जब तेज आंधी-तूफान चल रहा था। तब जगत गांव के प्लाट मोहल्ला के रहने वाले नंदू उर्फ नंदकिशोर 26 वर्ष पुत्र नत्थू लाल मौर्य अपने घर पर ही मौजूद था। घर के पास ही एक पुराना पाकड़ का पेड़ था, जिसके नीचे एक झोपड़ी बनी थी। उसी झोपड़ी में उसके छोटे बच्चे बैठे थे। तेज आंधी के बीच जैसे ही पेड़ हिलने लगा तो नंदू बच्चों को झोपड़ी से बाहर निकालने के लिए दौड़ा, लेकिन तभी अचानक पाकड़ का भारी-भरकम पेड़ नंदू पर गिर पड़ा। पेड़ की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार के लोगों ने बच्चों को हालांकि समय रहते निकाल लिया, जिससे उनकी जान बच गई। हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया। हल्का लेखपाल अवनीश कुमार ने शनिवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया और रिपोर्ट तैयार कर प्रशसन को भेजी है। ताकि पीडित परिवार को मुआवजा दिलवाया जा सके। फिलहाल नन्दू की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।