Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsWeekly Arya Samaj Satsang Held in Gudhni with Yajna and Leadership Insights
उत्तम व्यवहार ही मनुष्य को श्रेष्ठ बनाता
Badaun News - गुधनी गांव में रविवार को आर्य समाज का साप्ताहिक सत्संग हुआ। स्वामी वेदानंद ने यज्ञ सम्पन्न कराया, जिसके बाद आचार्य संजीव रूप ने समाज में नेतृत्व की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नेता का...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 19 May 2025 03:26 AM

तहसील क्षेत्र के गांव गुधनी में रविवार को आर्य समाज का साप्ताहिक सत्संग आयोजित किया गया। यहां स्वामी वेदानंद ने यज्ञ संपन्न कराया। यज्ञोपरान्त वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने कहा कि समाज नेतृत्व चाहता है। नेतृत्व करने वाला नेता होता है, नेता जितना सदाचारी, ईमानदार व अनुशासित होता है। समाज उतना ही उत्तम होता है। अनिल कुमार सक्सेना, राकेश आर्य, रक्षा आर्य, मास्टर साहब सिंह समेत आर्य संस्कार शाला के बच्चे मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।