Wife Files Complaint After Husband Goes Missing in Dataganj Police Initiates Investigation पति के लापता होने पर दो लोगों पर दर्ज कराई रिपोर्ट, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsWife Files Complaint After Husband Goes Missing in Dataganj Police Initiates Investigation

पति के लापता होने पर दो लोगों पर दर्ज कराई रिपोर्ट

Badaun News - दातागंज कोतवाली के गांव रुकमपुर पुख्ता में पिंटू के लापता होने के मामले में उनकी पत्नी कौशल्या ने एसएसपी को शिकायत दी। 19 फरवरी की रात पिंटू को राजेंद्र और अवनेश ने ले गए थे, जिसके बाद उसका कोई पता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 2 March 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
पति के लापता होने पर दो लोगों पर दर्ज कराई रिपोर्ट

दातागंज कोतवाली के गांव रुकमपुर पुख्ता के रहने वाले पिंटू के लापता होने के मामले में उनकी पत्नी ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में पड़ताल शुरू कर दी है। कौशल्या ने बताया कि 19 फरवरी की रात करीब 12 बजे गांव के राजेंद्र उनके घर पहुंचे और पति पिंटू को जगाकर साथ ले गए। जब उसने कारण पूछा तो राजेंद्र और अवनेश ने कहा कि जरूरी काम से ले जा रहे हैं और जल्द वापस छोड़ देंगे। लेकिन इसके बाद से पिंटू का कुछ पता नहीं चला। कौशल्या ने बताया कि उस रात चार अनजान लोग भी घर के बाहर खड़े थे, जिनकी पहचान नहीं हो सकी। जब वह पति की जानकारी लेने राजेंद्र के घर पहुंची, तो वहां केवल अवनेश मिला। आरोप है कि उसने धमकी दी, एक को निपटा दिया है, अब तुम्हारे पति को भी निपटा देंगे। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। कौशल्या के तीन नाबालिग बेटियां हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। पिंटू मेहनत मजदूरी कर घर चलाता था। उसने अंदेशा जताया कि राजेंद्र और अवनेश ने पति के साथ कोई अनहोनी कर दी है।

पीड़िता कौशल्या ने बताया कि उसने 20 फरवरी को दातागंज कोतवाली में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद मजबूर होकर एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी के निर्देश के बाद अब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर लापता की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।