Controversy Erupts Over Gaushala Land in Naithla Village Cattle Escape After Wall Demolition 15 बीघे फसल काटने का आरोप, गौशाला की दीवार तोड़ी, पशु भागे, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsControversy Erupts Over Gaushala Land in Naithla Village Cattle Escape After Wall Demolition

15 बीघे फसल काटने का आरोप, गौशाला की दीवार तोड़ी, पशु भागे

Bagpat News - ग्राम विकास अधिकारी ने कोतवाली में दी तहरीर15 बीघे फसल काटने का आरोप, गौशाला की दीवार तोड़ी, पशु भागे15 बीघे फसल काटने का आरोप, गौशाला की दीवार तोड़ी,

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 23 April 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
15 बीघे फसल काटने का आरोप, गौशाला की दीवार तोड़ी, पशु भागे

नैथला गांव में गौशाला की भूमि पर सोमवार रात को खड़ी फसल काटने का आरोप लगाते हुए ग्राम विकास अधिकारी ने कोतवाली बागपत में प्रधान पक्ष के खिलाफ तहरीर दी, तो सोमवार देर रात को गांव की गौशाला की दीवार तोड़ दी गई। जिसके कारण गौशाला से लगभग 15 पशु टूटी दीवार के रस्ते भाग गए और एक गोवंश की मौके पर मौत हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ग्राम नैथला में गौशाला का विवाद बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां देर रात चोरी छुपे गौशाला की भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल काटने का वीडियो वायरल हुआ। वही दूसरी तरफ देर रात को गौशाला की दीवार तोड़ दी गई। जिसके कारण लगभग 15 पशु भाग खड़े हुए और एक गोवंश की मौत हो गई। इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। मामले को लेकर ग्राम सचिव कृष्ण कुमार तोमर ने प्रधान और उसके पक्ष के लोगो पर फसल काटने के आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।

------------

मामले को लेकर सीडीओ से मिले संगठन के लोग

नैथला गांव में गौशाला के विवाद को लेकर ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा संगठन के लोगो के साथ मंगलवार को सीडीओ से मिले और उन्हें मामले से अवगत कराया। जिस पर सीडीओ नीरज श्रीवास्तव ने मामले पर कड़ी कारवाई करे जाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा सीडीओ ने डीपीआरओ अरुण अत्री और सीवीओ डॉ अरविंद त्रिपाठी को गौशाला पर तैनात पंचायत सचिवों के रोस्टर बनाने के निर्देश जारी किए।

-------------

शराब के नशे में धुत प्रधान पति की अभद्रता का हुआ था वीडियो वायरल

लगातार 6 माह से विवादों में चल रही नैथला गांव की गौशाला का पिछले माह भी एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें प्रधान पति शराब के नशे में गौशाला संचालक से अभद्रता कर रहा था। इस मामले में भी प्रधान पति के खिलाफ तहरीर दी गई थी। पंचायत सचिव कृष्ण कुमार का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण प्रधान पति पर कोई कारवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण प्रधान पति का साहस बढ़ रहा है।

-------

शिकायत करने गए सचिव को हड़काने का आरोप

नैथला ग्राम के पंचायत सचिव ने बताया कि सोमवार देर रात को 15 बीघे की काटी गई फसल को आरोपी पक्ष के लोग मंगलवार को चोरी से लेने पहुंचे गए। सूचना मिलने पर वह एसडीएम बागपत के पास शिकायत लेकर पहुंचे। उनका आरोप है कि एसडीएम ने आरोपियों पर कारवाई के स्थान पर उनको हड़काना शुरू कर दिया। जिसके बाद वह वापस लौट आए। इस मामले को लेकर वह बुधवार को डीएम से शिकायत करेंगे।

------------

कोट - गौशाला का वीडियो वायरल का पता चला था। मौके पर पहुंच कर सभी गौवंशो को संरक्षित कर दिया गया है। अब स्थिति सामान्य है।

अरविंद त्रिपाठी, सीवीओ बागपत

-------------

आरोप निराधार है, जब सचिव को जिम्मेदारी दी गई है तो वह क्यों कारवाई नहीं करता है। गौशाला की भूमि अवैध तरीके से बुआई जा रही है। बिना सचिव के अन्य लोग कैसे बुआई कर सकते हैं। सचिव की भूमिका संदिग्ध है। मामले की जांच सीडीओ के पास गई है। दोषी के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।

अविनाश त्रिपाठी, एसडीएम बागपत।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।