विद्युत समस्याओं को लेकर उद्यमियों ने अधीक्षण अभियंता को घेरा
Bagpat News - बागपत, संवाददाता।विद्युत समस्याओं को लेकर उद्यमियों ने अधीक्षण अभियंता को घेराविद्युत समस्याओं को लेकर उद्यमियों ने अधीक्षण अभियंता को घेराविद्युत

बागपत के औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती व ट्रांसफार्मरों की खराबी से परेशान उद्यमियों का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा। बागपत इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के नेतृत्व में उद्यमियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर अधीक्षण अभियंता का घेराव किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक मानव ने कहा कि पिछले दो महीनों से क्षेत्र में लगातार बिजली की अघोषित कटौती हो रही है, जिससे मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। फैक्ट्रियों में तैयार हो रहा लाखों रुपये मूल्य का माल खराब हो चुका है। ट्रांसफार्मरों के बार-बार फ्यूज उड़ने की समस्या भी लगातार बनी हुई है।
जिससे विधुत कटौती व उत्पादन पर असर पड़ रहा है। बिजली विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे उद्यमियों में भारी असंतोष है। साथ ही आर्थिक नुकसान से जूझ रहे हैं। धरने में मनोज कुमार, डॉ. सुरेंद्र कुंडू, आशीष कुमार, इमरान खान, गौतम प्रजापति, संदीप कुमार, विक्की राजपूत, हेमराज सहित उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की। समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। एसई केपी खान ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। ------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।