Rampaging Bull Causes Panic in Lahchora Village Two Injured लहचौड़ा में सांड का आतंक, महिला-पुरुष को टक्कर मारकर किया घायल, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsRampaging Bull Causes Panic in Lahchora Village Two Injured

लहचौड़ा में सांड का आतंक, महिला-पुरुष को टक्कर मारकर किया घायल

Bagpat News - लहचौड़ा गांव में एक आवारा सांड ने महिला और पुरुष पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और उन्होंने प्रशासन से सांड को पकड़वाने की मांग की है। किसान नरेश यादव को सांड ने गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 22 April 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
लहचौड़ा में सांड का आतंक, महिला-पुरुष को टक्कर मारकर किया घायल

लहचौड़ा गांव में एक आवारा सांड का आतंक बना हुआ है। सांड ने बीते दो दिनों में एक महिला और एक पुरुष पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से सांड को पकड़वाने की मांग की है। लहचौड़ा निवासी किसान नरेश यादव सोमवार सुबह अपने खेत पर जा रहे थे, तभी पीछे से अचानक एक सांड ने उन पर हमला कर दिया। सांड की जोरदार टक्कर से नरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने दौड़कर उन्हें सांड से बचाया और तत्काल रटौल के एक निजी चिकित्सक के पास इलाज के लिए पहुंचाया। इससे एक दिन पहले सांड ने गांव की ही रूपवती पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि यह सांड आए दिन किसी न किसी ग्रामीण पर हमला कर घायल कर देता है, जिससे पूरे गांव में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सांड को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, ताकि गांव में लोग सुरक्षित महसूस कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।