Shivam Tops UP Board Exams with 91 6 at Shri Ram Education Mandir Inter College रिजल्ट फाइल एक: इंटर में चाउमिन वाले के बेटे शिवम किया जिला टॉप, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsShivam Tops UP Board Exams with 91 6 at Shri Ram Education Mandir Inter College

रिजल्ट फाइल एक: इंटर में चाउमिन वाले के बेटे शिवम किया जिला टॉप

Bagpat News - यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में श्रीराम शिक्षा मन्दिर इंटर कॉलेज बड़ौत के छात्र शिवम ने 91.6 प्रतिशत अंक के साथ जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवम के पिता ठेले पर चाउमिन बेचते हैं। परीक्षा परिणाम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 26 April 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
रिजल्ट फाइल एक: इंटर में चाउमिन वाले के बेटे शिवम किया जिला टॉप

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में एक बार फिर से श्रीराम शिक्षा मन्दिर इंटर कॉलेज बड़ौत के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इंटरमीडिएट में 91.6 प्रतिशत अंकों के साथ शिवम ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवम के पिता ठेले पर चाउमिन बेचते हैं और स्कूल के बाद शिवम भी उनका हाथ बंटाता है। जनपद बागपत में इस वर्ष कुल 13,549 हाई स्कूल एवं 14,578 इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इन सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम जानने का इंतजार शुक्रवार को खत्म हो गया। दोपहर दो बजे जैसे ही परिणाम जारी हुआ तो बच्चों के साथ ही अभिभावक भी मोबाइल और लैपटॉप पर परिणाम देखने में व्यस्त हो गए। इंटरनेट रुका तो अभिभावक के चेहरों पर पसीना और बच्चों के चेहरे पर उलझन दिखी, लेकिन जैसे ही उत्तीर्ण का परिणाम सामने आया तो परेशानी की जगह खुशी ने ले ली। इंटरमीडिएट की बात करें तो श्रीराम शिक्षा मन्दिर इंटर कॉलेज बड़ौत के छात्र शिवम ने 91.6 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज कान्हड़ की छात्रा कृतिका चौधरी ने 91 फीसदी अंकों के साथ प्राप्त किया। वहीं श्रीराम शिक्षा मन्दिर इंटर कॉलेज कान्हड़ की ही छात्रा एना तोमर ने 90.4 फीसदी अंकों के साथ जनपद में तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज के डायरेक्टर उपेंद्र चौधरी व प्रधानाचार्य डॉ राजीव तोमर ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस सफलता का श्रेय बच्चों की कठिन मेहनत और शिक्षकों द्वारा कराई गई तैयारी को दिया।

इंटरमीडिएट टॉप-10

छात्र/छात्रा का नाम स्कूल का नाम प्राप्तांक प्रतिशत

शिवम श्रीराम शिक्षा मन्दिर इंटर कॉलेज बड़ौत 458/500 91.6%

कृतिका चौधरी श्रीराम शिक्षा मन्दिर इंटर कॉलेज कान्हड़ 455/500 91.0%

एना तोमर श्रीराम शिक्षा मन्दिर इंटर कॉलेज कान्हड़ 452/500 90.4%

गुरुवंशी होशियारी देवी गल्र्स इंटर कॉलेज राठौडा 450/500 90.0%

वर्षा श्रीराम शिक्षा मन्दिर इंटर कॉलेज बड़ौत 439/500 87.8%

अपर्णा श्री शांति सागर दिगंबर जैन गल्र्स इंटर कॉलेज छपरौली 437/500 87.4%

वाणी शर्मा सावन पब्लिक इंटर कॉलेज छपरौली 437/500 87.4%

पंकज कुमार एवी इंटर कॉलेज जयबाबाद खपराना 436/500 87.2%

शिया जनता इंटर कॉलेज सूजरा 436/500 87.2%

अंशिका चौहान श्री राम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज बड़ौत 436/500 87.2%

वंशिका श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज बड़ौत 436/500 87.2%

इरफान डीएन इंटर कॉलेज खट्टा प्रहलादपुर 435/500 87.0%

शिखा तोमर श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज बड़ौत 435/500 86.8%

रश्मि श्री जवाहर इंटर कॉलेज बामनौली 432/500 86.4%

विज्ञान में अंक बटोरने में छूटे पसीने

बागपत। नम्बर भी अच्छे मिले हैं, लेकिन गणित के साथ ही विज्ञान में नम्बर बटोरने के लिए छात्रों को खूब पसीना बहाना पड़ा। गणित में अच्छे नम्बर उन्हीं को मिले जो उत्तर पुस्तिका में सटीक जवाब लिख कर आए हैं। छात्रों की मानें तो मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों ने गणित विषय में बिल्कुल भी रहम नहीं दिखाया। श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज बड़ौत के प्रधानाचार्य डॉ राजीव तोमर ने कहा कि हाईस्कूल में गणित और कम्प्यूटर साइंस ऐसे विषय है जिनमें कम नम्बर छात्रों को मिले जिससे अंकों के प्रतिशत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उन्होंने बताया कि इन दोनों विषयों में सख्त मूल्यांकन प्रक्रिया से छात्रों को गुजरना पड़ा। हिन्दी, अंग्रेजी में बहुत अच्छे अंक मिले लेकिन गणित और कम्पयूटर साइंस में छात्रों को उम्मीद से कम अंक मिले हैं।

-------------------

श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज का फिर बजा डंका

बड़ौत, संवाददाता

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में बड़ौत का श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज इससे पहले भी प्रदेश टॉपर, मंडल व जनपद टॉपर के रूप में कीर्तिमान स्थापित कर चुका है। इस बार भी विद्यालय के छात्र शिवम ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गत वर्ष इसी स्कूल के विशु चौधरी ने प्रदेश की टॉप 10 सूची में दूसरा स्थान बनाया था।

श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज के डायरेक्टर उपेंद्र चौधरी व प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज की स्थापना 2009 में हुई थी। तभी से यह कॉलेज शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देता आया है। 2013 में छात्रा विभा जैन ने इंटरमीडिएट कक्षा में जनपद टॉप किया था। 2017 में अंजलि कटारिया ने इंटरमीडिएट कक्षा में जनपद टॉप किया था जबकि 10वीं कक्षा में खुशबु शर्मा ने मंडल टॉप कर दिखाया था। 2018 में छात्र अनुराग ने 10वीं कक्षा में जनपद का किला फतह किया था। डायरेक्टर उपेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इंटरमीडिएट कक्षा में तनु राठी ने प्रदेश टॉप किया जबकि युवराज सिंह ने प्रदेश सूची में चौथा स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन कर दिखाया था। 2023 में अर्जुन चौधरी ने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया था। 2014 में कॉलेज के 12वीं कक्षा के छात्र विशु चौधरी ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। इस बार इंटरमीडिएट के घोषित परीक्षा परिणाम में टॉप 10 छात्रों की बात करें तो उसमें से सात बच्चे इसी कॉलेज के हैं। इनमें से दो छात्राएं कान्हड़ में खोली गई दूसरी शाखा से हैं।

स्कूलों में कामयाबी का जश्न, खूब बंटी मिठाई

बागपत, संवाददाता।

शुक्रवार को घोषित हुए बंपर बोर्ड रिजल्ट ने इस बार सभी छात्र/छात्रा को खुशी से उछलने का मौका दे दिया। साइबर कैफों, स्कूलों में रिजल्ट देखने के लिए जमा हुए छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम आते ही खुशी से उछल पड़े। कुछ ही देर में उत्तीर्ण हुए छात्र हाथों में मिठाई का डब्बा लेकर अपने स्कूल आ पहुंचे और यहां पर अपने शिक्षकों को मिठाई खिला उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। उत्तीर्ण हुए अपने बच्चों को गले लगाते हुए उनके अभिभावक भी खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। रिजल्ट आने के बाद घर में जश्न हो गया और कुछ ही देर में घर पर बधाई देने वाले लोगों की भीड़ भी जमा होना शुरू हो गई। उत्तीर्ण होने के बाद अब आगे की प्लानिंग भी शुरू हो गई। हाईस्कूल में उत्तीर्ण हुए छात्र कक्षा 12 की प्लानिंग में जुट गए तो 12वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्र प्रोफेशनल कोर्स, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों से लेकर स्नातक में प्रवेश लेने का सपना पूरा करने की तैयारियों में मशगूल हो गए। छात्रों की यह खुशी बस देखते ही बनती थी। पूरा दिन बाजार में जगह-जगह यदि समूह के रूप में कोई खड़ा होकर हंसी-ठिठौली कर रहा था तो वे थे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र।

--------------

सोशल मीडिया पर छाये मैधावी, सेल्फी का रहा जोर

बड़ौत। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आने के बाद स्कूलों में एक अलग ही तरह का नजारा था। सोशल मीडिया पर भी रिजल्ट में कामयाबी का जश्न खूब देखने को मिला। उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं अपने परिजनों के साथ हाथों में मिठाई के डब्बे लेकर स्कूल पहुँचे थे। शिक्षकों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और अपने दूसरे साथियों से गले मिलकर अपनी खुशी का इज़हार किया। एक-दूसरे को कंधों पर उठाकर, सेल्फी लेकर छात्रों ने खुशी मनाई। शिक्षकों ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। छात्रों संग शिक्षकों की खुशी भी देखते ही बनती थी। इस रिजल्ट से छात्र-छात्राओं संग स्कूलों की भी बल्ले-बल्ले हो गई।

---------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।