Special Cleanliness Drive in Bagpat for Dr B R Ambedkar Jayanti Celebration आंबेडकर जयंती: जिलेभर में चलाया गया स्वच्छता अभियान, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsSpecial Cleanliness Drive in Bagpat for Dr B R Ambedkar Jayanti Celebration

आंबेडकर जयंती: जिलेभर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Bagpat News - बागपत में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती से पूर्व विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। सभी नगर निकायों और ग्राम पंचायतों में आंबेडकर पार्कों की साफ-सफाई की गई। 14 से 28 अप्रैल तक विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 14 April 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
आंबेडकर जयंती: जिलेभर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

बागपत। शासन के निर्देशानुसार भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती से पूर्व जनपद बागपत में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सभी नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, वार्डों आदि में स्थित आंबेडकर पार्कों व उनकी प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर उन्हें स्वरूप प्रदान किया गया। सीडीओ नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक आंबेडकर जयंती को अमृत काल के उत्सव रूप में मनाने हेतु अनेक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। इस दौरान प्रार्थना सभाएं, प्रभात फेरियां, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, क्विज, महिला सशक्तीकरण, लैंगिक समानता पर सेमिनार जैसे विविध आयोजन किए जाएंगे। बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और सामाजिक समरसता, न्याय व समानता के संदेश को मजबूत करने की दिशा में यह पहल सराहनीय मानी जा रही है। नगर निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों में जनता ने भी इस सफाई अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।