सुबह बूंदाबांदी से मिली राहत, दोपहर में तेज धूप ने निकाला पसीना
Bagpat News - - 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ अधिकतम तापमानसुबह बूंदाबांदी से मिली राहत, दोपहर में तेज धूप ने निकाला पसीनासुबह बूंदाबांदी से मिली राहत, दोपहर में ते

पिछले एक सप्ताह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कभी भीषण गर्मी पड़ रही है, तो कभी आंधी-बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। शनिवार सुबह मौसम ने एकाएक करवट बदलने का एहसास कराया। सुबह बागपत, खेकड़ा, सिंघावली अहीर में बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन सुबह के 11 बजते ही तपिश भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। बागपत में पिछले एक हफ्ते से दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना रहने के चलते हीट वेव के हालात बने हुए हैं। गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 41 और शुक्रवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने से लोग गर्मी से बेहाल हो उठे थे।
मौसम विभाग ने भी हीट वेव चलने का रेड अलर्ट जारी कर दिया था, लेकिन शनिवार सुबह मौसम ने एकाएक अपना मिजाज बदला। सुबह करीब सात बजे पश्चिम दिशा से अचानक काली घटाएं घिर आईं। जिससे शाम जैसा अंधेरा छा गया। थोड़ी ही देर में गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। बागपत, खेकड़ा, सिंघावली अहीर क्षेत्र में करीब पंद्रह मिनट तक बारिश हुई, जबकि जिले के अन्य इलाकों में बूंदाबांदी ही हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन घंटे भर में बादल छंटकर आसमान साफ हुआ, तो फिर से चिलचिलाती धूप निकली। पूर्वान्ह से तापमान फिर तेजी से बढ़ना शुरू हो गया। दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह हुई बूंदाबांदी के बाद दिन में गर्मी बढ़ने के बावजूद अधिकतम तापमान उस बिंदु तक नहीं पहुंचा जितना मौसम विभाग के पूर्वानुमान में पहुंचने की संभावना जाहिर की गई थी। शाम के समय आसमान पर बादल छाने के साथ ही हवा की रफ्तार काफी मध्यम हो जाने के चलते वातावरण में तपिश के साथ ही उमस बढ़ गई। -------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।