Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsDangerous Pothole on Bagaura-Daulatpur Road Causes Injuries to Passersby
गड्ढा होने से हो रही दुर्घटना
Bahraich News - बाबागंज के बगौरा-दौलतपुर सड़क पर एक गहरा गड्ढा है, जिससे राहगीरों को चोटें आ रही हैं। रात में आने-जाने वाले लोग अक्सर गिरकर चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीणों ने कई बार मरम्मत के लिए अधिकारियों से कहा,...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 6 March 2025 12:05 AM

बाबागंज। ब्लाक के बगौरा-दौलतपुर, बगौरा गांव को जोड़ने वाली सड़क के बीच में गड्ढा होने से आए दिन राहगीर चोटहिल हुआ करते हैं। खड़जा मार्ग के बीच में गहरा गड्ढा है। इस गड्ढे में गिरकर अब तक कई राहगीर चोट खा चुके हैं। ग्रामीण रमेश ने बताया कि रात में आने जाने वाले लोग अक्सर गिरकर चोट खाया करते हैं। इसके मरम्मत के लिए कई बार सेक्रेटरी से कहा गया है लेकिन मरम्मत नहीं कराया गया। स्कूल जा रहे छात्र राजेश साइकिल का पहिया गड्ढे में चले जाने से चोटहिल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।