छात्रों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग की सुविधा
Bahraich News - बहराइच में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए/सीडीएस, यूपीएसआई, एसएससी आदि की तैयारी के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण कक्षाएं शुरू की गई हैं। इच्छुक छात्र 07 मई तक...

बहराइच। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद में सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई, नीट एवं एनडीए/सीडीएस, यूपीएसआई, एसएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु जनपद के विभिन्न केन्द्रों में निःशुल्क प्रशिक्षण कक्षायें संचालित की जा रहीं हैं। प्रशिक्षण कक्षाओं के शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु आफलाइन/ऑनलाइन पंजीकरण हेतु इच्छुक छात्र-छात्राएं 07 मई तक किसी भी कार्य दिवस में गेंदघर स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी, बहराइच के कार्यालय में जमा कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिये कोर्स कोआर्डिनेटर अवनीश सिंह के मो.न. 6394085751 पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पाण्डेय ने यह जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।