Heightened Security Measures at Indo-Nepal Border Amid Unofficial Indo-Pak Conflict सरहद पर एसपी ने पैदल चल परखी सुरक्षा, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsHeightened Security Measures at Indo-Nepal Border Amid Unofficial Indo-Pak Conflict

सरहद पर एसपी ने पैदल चल परखी सुरक्षा

Bahraich News - बहराइच में भारत-नेपाल की अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा को बढ़ाने के लिए एसपी रामनयन सिंह ने प्रशासनिक टीम के साथ पैदल भ्रमण किया। उन्होंने सुरक्षा प्वाइंट्स की निगरानी की, संदिग्ध गतिविधियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 10 May 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
सरहद पर एसपी ने पैदल चल परखी सुरक्षा

बहराइच, संवाददाता। भारत पाक में अघोषित युद्ध के माहौल में भारत नेपाल की अन्तरराष्ट्रीय खुली सरहद सामरिक दृष्टि से काफी संवेदनशील है। शुक्रवार रात एसपी रामनयन सिंह ने प्रशासनिक अमले के साथ पैदल भ्रमण कर संवेदनशील सुरक्षा प्वाइंटस व गश्त पर भ्रमण शील सशस्त्र सीमा बल व पुलिस टीम को आवश्यक हिदायते दी। उन्होंने एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी के साथ शिवपुरा, मुन्शीपुरवा में इण्डो-नेपाल बॉर्डर स्थित विभिन्न ड्यूटी प्वांइन्ट्स का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था परखी। पैदल भ्रमण के दौरान रुपईडीहा थाने के पुलिस व एसएसबी बल के साथ सीमा पर स्थित संवेदनशील क्षेत्रों की गहन निगरानी की गई। आने-जाने वाले भारतीय व नेपाली नागरिकों, वाहनों की सघन चेकिंग की गयी।

उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें संदिग्ध लोगों, संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचित करने के लिए प्रेरित किया गया। सरहद पर निवासरत नागरिकों को आश्वस्त किया कि पुलिस और एसएसबी बल सीमा सुरक्षा में पूरी तरह मुस्तैद हैं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्यवाई की जाएगी। इस दौरान स्थानीय लोगों को अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने और किसी भी असामाजिक गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस तक पहुंचाने की अपील की गई। साथ ही स्थानीय पुलिस और एसएसबी जवानों को सुरक्षा तंत्र को और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।इस अवसर पर प्रद्युम्न सिंह, एसएसबी के अधिकारी व कर्मचारी, प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह के साथ थाने के अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।