Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsRescue Operation for Stranded Deer in Saryu River Near Mihipurwa
जंगल से भटक कर आबादी में आया बारहसिंघा
Bahraich News - मिहींपुरवा में सरयू बैराज के पास एक बारहसिंगा पानी में फंस गया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। वन अधिकारी और कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू किया, लेकिन बारहसिंगा फिर से नदी में...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 11 April 2025 09:40 PM

मिहींपुरवा। सरयू बैराज गोपिया कदम पुलिया के पास में सुबह नौ बजे एक बारहसिंघा पानी में फंसा दिखाई दिया। आसपास के गांवों के तमाम लोग नदी के किनारे पहुंच गए। सूचना वन विभाग को दी गई। क्षेत्रीय वनाधिकारी मोतीपुर सुरेंद्र कुमार तिवारी व प्रदीप मिश्रा वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू का प्रयास किया गया। ग्रामीणों एवं वन कर्मियों की मदद से उसे पानी से बाहर निकल गया, लेकिन जब तक उसको पकड़ा जाता वह दोबारा नदी के बीच चला गया। रेंजर ने बताया कि रेस्क्यू के लिए टीम बुलाई गई है। इसके बाद उसे संरक्षित क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।